उपद्रवि (Upadravi) 30:19
कांसा का बर्तन और धूप-चढ़ाव का अल्टार
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 30:18
“धोने के लिये पीतल की एक हौदी और उसका पाया भी पीतल का बनाना। और उसे मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच में रखकर उसमें जल भर देना;
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 30:20
जब-जब वे मिलापवाले तम्बू में प्रवेश करें तब-तब वे हाथ पाँव जल से धोएँ, नहीं तो मर जाएँगे; और जब-जब वे वेदी के पास सेवा टहल करने, अर्थात् यहोवा के लिये हव्य जलाने को आएँ तब-तब वे हाथ पाँव धोएँ, न हो कि मर जाएँ।