उपद्रवि (Upadravi) 33:9
मूसा इस्राएलियों के लिए विदायी होता है
उपद्रवि (Upadravi) 33:9
जब मूसा उस तम्बू में प्रवेश करता था, तब बादल का खम्भा उतरकर तम्बू के द्वार पर ठहर जाता था, और यहोवा मूसा से बातें करने लगता था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 33:8
जब-जब मूसा तम्बू के पास जाता, तब-तब सब लोग उठकर अपने-अपने डेरे के द्वार पर खड़े हो जाते, और जब तक मूसा उस तम्बू में प्रवेश न करता था तब तक उसकी ओर ताकते रहते थे।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 33:10
और सब लोग जब बादल के खम्भे को तम्बू के द्वार पर ठहरा देखते थे, तब उठकर अपने-अपने डेरे के द्वार पर से दण्डवत् करते थे।