उपद्रवि (Upadravi) 34:23
समझौते की पुनर्नवीति
उपद्रवि (Upadravi) 34:23
वर्ष में तीन बार तेरे सब पुरुष इस्राएल के परमेश्वर प्रभु यहोवा को अपने मुँह दिखाएँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 34:22
और तू सप्ताहों का पर्व मानना जो पहले लवे हुए गेहूँ का पर्व कहलाता है, और वर्ष के अन्त में बटोरन का भी पर्व मानना।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 34:24
मैं तो अन्यजातियों को तेरे आगे से निकालकर तेरी सीमाओं को बढ़ाऊँगा; और जब तू अपने परमेश्वर यहोवा को अपना मुँह दिखाने के लिये वर्ष में तीन बार आया करे, तब कोई तेरी भूमि का लालच न करेगा।