उपद्रवि (Upadravi) 4:20
मौसे इजिप्त वापस आते हैं
उपद्रवि (Upadravi) 4:20

तब मूसा अपनी पत्नी और बेटों को गदहे पर चढ़ाकर मिस्र देश की ओर परमेश्वर की लाठी को हाथ में लिये हुए लौटा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 4:19
और यहोवा ने मिद्यान देश में मूसा से कहा, “मिस्र को लौट जा; क्योंकि जो मनुष्य तेरे प्राण के प्यासे थे वे सब मर गए हैं।”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 4:21
और यहोवा ने मूसा से कहा, “जब तू मिस्र में पहुँचे तब सावधान हो जाना, और जो चमत्कार मैंने तेरे वश में किए हैं उन सभी को फ़िरौन को दिखलाना; परन्तु मैं उसके मन को हठीला करूँगा, और वह मेरी प्रजा को जाने न देगा।