उपद्रवि (Upadravi) 7:11
पहला विपदा: नील नदी का रक्तबाद.
उपद्रवि (Upadravi) 7:11

तब फ़िरौन ने पंडितों और टोनहा करनेवालों को बुलवाया; और मिस्र के जादूगरों ने आकर अपने-अपने तंत्र-मंत्र से वैसा ही किया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 7:10
तब मूसा और हारून ने फ़िरौन के पास जाकर यहोवा की आज्ञा के अनुसार किया; और जब हारून ने अपनी लाठी को फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के सामने डाल दिया, तब वह अजगर बन गया।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 7:12
उन्होंने भी अपनी-अपनी लाठी को डाल दिया, और वे भी अजगर बन गए। पर हारून की लाठी उनकी लाठियों को निगल गई।