उपद्रवि (Upadravi) 8:10
दूसरा, तीसरा और चौथा विपथों: मेंढक, जूँ और मक्खी।
उपद्रवि (Upadravi) 8:10
उसने कहा, “कल।” उसने कहा, “तेरे वचन के अनुसार होगा, जिससे तुझे यह ज्ञात हो जाए कि हमारे परमेश्वर यहोवा के तुल्य कोई दूसरा नहीं है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 8:9
तब मूसा ने फ़िरौन से कहा, “इतनी बात के लिये तू मुझे आदेश दे कि अब मैं तेरे, और तेरे कर्मचारियों, और प्रजा के निमित्त कब विनती करूँ, कि यहोवा तेरे पास से और तेरे घरों में से मेंढ़कों को दूर करे, और वे केवल नील नदी में पाए जाएँ?”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 8:11
और मेंढ़क तेरे पास से, और तेरे घरों में से, और तेरे कर्मचारियों और प्रजा के पास से दूर होकर केवल नील नदी में रहेंगे।”