उपद्रवि (Upadravi) 9:20
पांचवा, छटठा और सातवा प्लेग: पशु, फोड़े और बारिश।
उपद्रवि (Upadravi) 9:20
इसलिए फ़िरौन के कर्मचारियों में से जो लोग यहोवा के वचन का भय मानते थे उन्होंने तो अपने-अपने सेवकों और पशुओं को घर में हाँक दिया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 9:19
इसलिए अब लोगों को भेजकर अपने पशुओं को और मैदान में जो कुछ तेरा है सबको फुर्ती से आड़ में छिपा ले; नहीं तो जितने मनुष्य या पशु मैदान में रहें और घर में इकट्ठे न किए जाएँ उन पर ओले गिरेंगे, और वे मर जाएँगे'।”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 9:21
पर जिन्होंने यहोवा के वचन पर मन न लगाया उन्होंने अपने सेवकों और पशुओं को मैदान में रहने दिया।