गलातियों से पत्रिका 3:7
आत्मा का वादा
गलातियों से पत्रिका 3:7
तो यह जान लो, कि जो विश्वास करनेवाले हैं, वे ही अब्राहम की सन्तान हैं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
गलातियों से पत्रिका 3:6
“अब्राहम ने तो परमेश्वर पर विश्वास किया और यह उसके लिये धार्मिकता गिनी गई।”
अगली आयत
गलातियों से पत्रिका 3:8
और पवित्रशास्त्र ने पहले ही से यह जानकर, कि परमेश्वर अन्यजातियों को विश्वास से धर्मी ठहराएगा, पहले ही से अब्राहम को यह सुसमाचार सुना दिया, कि “तुझ में सब जातियाँ आशीष पाएँगी।”