पूरा अध्याय पढ़ें
थोड़ा सा ख़मीर सारे गुँधे हुए आटे को ख़मीर कर डालता है।
ऐसी सीख तुम्हारे बुलानेवाले की ओर से नहीं।
मैं प्रभु पर तुम्हारे विषय में भरोसा रखता हूँ, कि तुम्हारा कोई दूसरा विचार न होगा; परन्तु जो तुम्हें घबरा देता है, वह कोई क्यों न हो दण्ड पाएगा।