यहूदियों के लिए पुस्तक 12:9
विश्वास के दौड़ को चलाना
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:9
फिर जब कि हमारे शारीरिक पिता भी हमारी ताड़ना किया करते थे और हमने उनका आदर किया, तो क्या आत्माओं के पिता के और भी अधीन न रहें जिससे हम जीवित रहें।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:8
यदि वह ताड़ना जिसके भागी सब होते हैं, तुम्हारी नहीं हुई, तो तुम पुत्र नहीं, पर व्यभिचार की सन्तान ठहरे!
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:10
वे तो अपनी-अपनी समझ के अनुसार थोड़े दिनों के लिये ताड़ना करते थे, पर यह तो हमारे लाभ के लिये करता है, कि हम भी उसकी पवित्रता के भागी हो जाएँ।