यहूदियों के लिए पुस्तक 9:20
सही बलिदान
यहूदियों के लिए पुस्तक 9:20
और कहा, “यह उस वाचा का लहू है, जिसकी आज्ञा परमेश्वर ने तुम्हारे लिये दी है।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 9:19
क्योंकि जब मूसा सब लोगों को व्यवस्था की हर एक आज्ञा सुना चुका, तो उसने बछड़ों और बकरों का लहू लेकर, पानी और लाल ऊन, और जूफा के साथ, उस पुस्तक पर और सब लोगों पर छिड़क दिया।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 9:21
और इसी रीति से उसने तम्बू और सेवा के सारे सामान पर लहू छिड़का।