यर्मियाह 32:38
बाबिलोनी घेरे के दौरान खेत की खरीद।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यर्मियाह 32:37
देखो, मैं उनको उन सब देशों से जिनमें मैंने क्रोध और जलजलाहट में आकर उन्हें जबरन निकाल दिया था, लौटा ले आकर इसी नगर में इकट्ठे करूँगा, और निडर करके बसा दूँगा।
अगली आयत
यर्मियाह 32:39
मैं उनको एक ही मन और एक ही चाल कर दूँगा कि वे सदा मेरा भय मानते रहें, जिससे उनका और उनके बाद उनके वंश का भी भला हो।