यर्मियाह 34:13
टूटी हुई वाद-विवाद
यर्मियाह 34:13
“इस्राएल का परमेश्वर यहोवा तुम से यह कहता है, जिस समय मैं तुम्हारे पितरों को दासत्व के घर अर्थात् मिस्र देश से निकाल ले आया, उस समय मैंने आप उनसे यह कहकर वाचा बाँधी
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यर्मियाह 34:12
तब यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा
अगली आयत
यर्मियाह 34:14
'तुम्हारा जो इब्री भाई तुम्हारे हाथ में बेचा जाए उसको तुम सातवें वर्ष में छोड़ देना; छः वर्ष तो वह तुम्हारी सेवा करे परन्तु इसके बाद तुम उसको स्वतंत्र करके अपने पास से जाने देना।' परन्तु तुम्हारे पितरों ने मेरी न सुनी, न मेरी ओर कान लगाया।