यर्मियाह 5:20
पश्चाताप की इनकार और भगवान का निर्णय
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यर्मियाह 5:19
जब तुम पूछोगे, 'हमारे परमेश्वर यहोवा ने हम से ये सब काम किस लिये किए हैं,' तब तुम उनसे कहना, 'जिस प्रकार से तुमने मुझको त्याग कर अपने देश में दूसरे देवताओं की सेवा की है, उसी प्रकार से तुमको पराये देश में परदेशियों की सेवा करनी पड़ेगी।'”
अगली आयत
यर्मियाह 5:21
“हे मूर्ख और निर्बुद्धि लोगों, तुम जो आँखें रहते हुए नहीं देखते, जो कान रहते हुए नहीं सुनते, यह सुनो।