यूहन्ना 21:14
पीटर का पुनर्स्थापन और शिष्यों का परिचय।
यूहन्ना 21:14
यह तीसरी बार है, कि यीशु ने मरे हुओं में से जी उठने के बाद चेलों को दर्शन दिए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यूहन्ना 21:13
यीशु आया, और रोटी लेकर उन्हें दी, और वैसे ही मछली भी।
अगली आयत
यूहन्ना 21:15
भोजन करने के बाद यीशु ने शमौन पतरस से कहा, “हे शमौन, यूहन्ना के पुत्र, क्या तू इनसे बढ़कर मुझसे प्रेम रखता है?” उसने उससे कहा, “हाँ प्रभु; तू तो जानता है, कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूँ।” उसने उससे कहा, “मेरे मेम्नों को चरा।”