पूरा अध्याय पढ़ें
निबशान, नमक का नगर और एनगदी, ये छः नगर हैं और इनके गाँव भी हैं।
जंगल में ये नगर हैं अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका;
यरूशलेम के निवासी यबूसियों को यहूदी न निकाल सके; इसलिए आज के दिन तक यबूसी यहूदियों के संग यरूशलेम में रहते हैं।