यहोशुआ 19:33
जनजाति आवंटन पूर्ण
यहोशुआ 19:33
और उनकी सीमा हेलेप से, और सानन्नीम के बांज वृक्ष से, अदामीनेकेब और यब्नेल से होकर, और लक्कूम को जाकर यरदन पर निकली;
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहोशुआ 19:32
छठवीं चिट्ठी नप्तालियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।
अगली आयत
यहोशुआ 19:34
वहाँ से वह सीमा पश्चिम की ओर मुड़कर अजनोत्ताबोर को गई, और वहाँ से हुक्कोक को गई, और दक्षिण, और जबूलून के भाग तक, और पश्चिम की ओर आशेर के भाग तक, और सूर्योदय की ओर यहूदा के भाग के पास की यरदन नदी पर पहुँची।