न्यायियों 1:34
इसराइल का जारी विजय।
न्यायियों 1:34
एमोरियों ने दानियों को पहाड़ी देश में भगा दिया, और तराई में आने न दिया;
आसन्न आयतें
पिछली आयत
न्यायियों 1:33
नप्ताली ने बेतशेमेश और बेतनात के निवासियों को न निकाला, परन्तु देश के निवासी कनानियों के बीच में बस गए; तो भी बेतशेमेश और बेतनात के लोग उनके वश में हो गए।।
अगली आयत
न्यायियों 1:35
इसलिए एमोरी हेरेस नामक पहाड़, अय्यालोन और शाल्बीम में बसे ही रहे, तो भी यूसुफ का घराना यहाँ तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।