न्यायियों 20:30
बेंजामिट्स के खिलाफ युद्ध
न्यायियों 20:30
तीसरे दिन इस्राएलियों ने बिन्यामीनियों पर फिर चढ़ाई की, और पहले के समान गिबा के विरुद्ध पाँति बाँधी
आसन्न आयतें
पिछली आयत
न्यायियों 20:29
तब इस्राएलियों ने गिबा के चारों ओर लोगों को घात में बैठाया।।
अगली आयत
न्यायियों 20:31
तब बिन्यामीनी उन लोगों का सामना करने को निकले, और नगर के पास से खींचे गए; और जो दो सड़क, एक बेतेल को और दूसरी गिबा को गई है, उनमें लोगों को पहले के समान मारने लगे, और मैदान में कोई तीस इस्राएली मारे गए।