लैवीयतन् 14:30
किढ़की और माइल्ड्यू के लिए शुद्धिकरण
आसन्न आयतें
पिछली आयत
लैवीयतन् 14:29
और जो तेल याजक की हथेली पर रह जाए उसे वह शुद्ध ठहरनेवाले के लिये यहोवा के सामने प्रायश्चित करने को उसके सिर पर डाल दे।
अगली आयत
लैवीयतन् 14:31
अर्थात् जो पक्षी वह ला सका हो, उनमें से वह एक को पापबलि के लिये और अन्नबलि समेत दूसरे को होमबलि के लिये चढ़ाए; इस रीति से याजक शुद्ध ठहरनेवाले के लिये यहोवा के सामने प्रायश्चित करे।