लैवीयतन् 19:35
पवित्रता और नैतिकता
लैवीयतन् 19:35
“तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में, कुटिलता न करना।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
लैवीयतन् 19:34
जो परदेशी तुम्हारे संग रहे वह तुम्हारे लिये देशी के समान हो, और उससे अपने ही समान प्रेम रखना; क्योंकि तुम भी मिस्र देश में परदेशी थे; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
अगली आयत
लैवीयतन् 19:36
सच्चा तराजू, धर्म के बटखरे, सच्चा एपा, और धर्म का हीन तुम्हारे पास रहें; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुमको मिस्र देश से निकाल ले आया।