पूरा अध्याय पढ़ें
तब वह बलि किया गया, और मूसा ने उसका लहू वेदी पर चारों ओर छिड़का।
फिर वह होमबलि के मेढ़े को समीप ले गया, और हारून और उसके पुत्रों ने अपने-अपने हाथ मेढ़े के सिर पर रखे।
तब मेढ़ा टुकड़े-टुकड़े किया गया, और मूसा ने सिर और चर्बी समेत टुकड़ों को जलाया।