पूरा अध्याय पढ़ें
तब यीशु ने बड़े शब्द से चिल्लाकर प्राण छोड़ दिये।
और एक ने दौड़कर पनसोख्ता को सिरके में डुबोया, और सरकण्डे पर रखकर उसे चुसाया, और कहा, “ठहर जाओ; देखें, एलिय्याह उसे उतारने के लिये आता है कि नहीं।”
और मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया।