पूरा अध्याय पढ़ें
और जब वे नाव पर से उतरे, तो लोग तुरन्त उसको पहचान कर,
और वे पार उतरकर गन्नेसरत में पहुँचे, और नाव घाट पर लगाई।
आस-पास के सारे देश में दौड़े, और बीमारों को खाटों पर डालकर, जहाँ-जहाँ समाचार पाया कि वह है, वहाँ-वहाँ लिए फिरे।