मार्क ग्रंथ 7:14
पाँच हजार लोगों को खिलाना
मार्क ग्रंथ 7:14

और उसने लोगों को अपने पास बुलाकर उनसे कहा, “तुम सब मेरी सुनो, और समझो।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 7:13
इस प्रकार तुम अपनी रीतियों से, जिन्हें तुम ने ठहराया है, परमेश्वर का वचन टाल देते हो; और ऐसे-ऐसे बहुत से काम करते हो।”
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 7:15
ऐसी तो कोई वस्तु नहीं जो मनुष्य में बाहर से समाकर उसे अशुद्ध करे; परन्तु जो वस्तुएँ मनुष्य के भीतर से निकलती हैं, वे ही उसे अशुद्ध करती हैं।