मार्क ग्रंथ 9:21
परिवर्तन, एक प्रेतात्मा से गुदधित लड़के का उपचार
मार्क ग्रंथ 9:21
उसने उसके पिता से पूछा, “इसकी यह दशा कब से है?” और उसने कहा, “बचपन से।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 9:20
तब वे उसे उसके पास ले आए। और जब उसने उसे देखा, तो उस आत्मा ने तुरन्त उसे मरोड़ा, और वह भूमि पर गिरा, और मुँह से फेन बहाते हुए लोटने लगा।
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 9:22
उसने इसे नाश करने के लिये कभी आग और कभी पानी में गिराया; परन्तु यदि तू कुछ कर सके, तो हम पर तरस खाकर हमारा उपकार कर।”