मत्ती की बाइबिल 22:17
विवाह के उत्सव और सीजर के करों के उपमान.
मत्ती की बाइबिल 22:17
इसलिए हमें बता तू क्या समझता है? कैसर को कर देना उचित है, कि नहीं।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 22:16
अतः उन्होंने अपने चेलों को हेरोदियों के साथ उसके पास यह कहने को भेजा, “हे गुरु, हम जानते हैं, कि तू सच्चा है, और परमेश्वर का मार्ग सच्चाई से सिखाता है, और किसी की परवाह नहीं करता, क्योंकि तू मनुष्यों का मुँह देखकर बातें नहीं करता।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 22:18
यीशु ने उनकी दुष्टता जानकर कहा, “हे कपटियों, मुझे क्यों परखते हो?