मत्ती की बाइबिल 8:27
यीशु बहुत सारे लोगों को ठीक करते हैं
मत्ती की बाइबिल 8:27
और लोग अचम्भा करके कहने लगे, “यह कैसा मनुष्य है, कि आँधी और पानी भी उसकी आज्ञा मानते हैं।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 8:26
उसने उनसे कहा, “हे अल्पविश्वासियों, क्यों डरते हो?” तब उसने उठकर आँधी और पानी को डाँटा, और सब शान्त हो गया।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 8:28
जब वह उस पार गदरेनियों के क्षेत्र में पहुँचा, तो दो मनुष्य जिनमें दुष्टात्माएँ थीं कब्रों से निकलते हुए उसे मिले, जो इतने प्रचण्ड थे, कि कोई उस मार्ग से जा नहीं सकता था।