पूरा अध्याय पढ़ें
और बिन्यामीनियों के गोत्र का सेनापति गिदोनी का पुत्र अबीदान था।
और मनश्शेइयों के गोत्र का सेनापति पदासूर का पुत्र गम्लीएल था।
फिर दानियों की छावनी जो सब छावनियों के पीछे थी, उसके झण्डे का प्रस्थान हुआ, और वे भी दल बनाकर चले; और उनका सेनापति अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर था।