गिनती 10:28
चांदी की तुरही
गिनती 10:28
इस्राएली इसी प्रकार अपने-अपने दलों के अनुसार प्रस्थान करते, और आगे बढ़ा करते थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
गिनती 10:27
और नप्तालियों के गोत्र का सेनापति एनान का पुत्र अहीरा था।
अगली आयत
गिनती 10:29
मूसा ने अपने ससुर रूएल मिद्यानी के पुत्र होबाब से कहा, “हम लोग उस स्थान की यात्रा करते हैं जिसके विषय में यहोवा ने कहा है, 'मैं उसे तुमको दूँगा'; इसलिए तू भी हमारे संग चल, और हम तेरी भलाई करेंगे; क्योंकि यहोवा ने इस्राएल के विषय में भला ही कहा है।”