पूरा अध्याय पढ़ें
यूसुफ के पुत्र जिससे उनके कुल निकले वे मनश्शे और एप्रैम थे।
जबूलूनियों के कुल ये ही थे; इनमें से साढ़े साठ हजार पुरुष गिने गए।
मनश्शे के पुत्र ये थे; अर्थात् माकीर, जिससे माकीरियों का कुल चला; और माकीर से गिलाद उत्पन्न हुआ; और गिलाद से गिलादियों का कुल चला।