पूरा अध्याय पढ़ें
फिर यहोवा ने मूसा से कहा,
और जो नगर तुम इस्राएलियों की निज भूमि में से दो, वे जिनके बहुत नगर हों उनसे बहुत, और जिनके थोड़े नगर हों उनसे थोड़े लेकर देना; सब अपने-अपने नगरों में से लेवियों को अपने ही अपने भाग के अनुसार दें।”
“इस्राएलियों से कह: जब तुम यरदन पार होकर कनान देश में पहुँचो,