पूरा अध्याय पढ़ें
वह तेरे चलने में तेरी अगुआई, और सोते समय तेरी रक्षा, और जागते समय तुझे शिक्षा देगी।
उनको अपने हृदय में सदा गाँठ बाँधे रख; और अपने गले का हार बना ले।
आज्ञा तो दीपक है और शिक्षा ज्योति, और अनुशासन के लिए दी जानेवाली डाँट जीवन का मार्ग है,