पूरा अध्याय पढ़ें
वह चाँदी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा।”
क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;
ऐसी ही लुभानेवाली बातें कह कहकर, उसने उसको फँसा लिया; और अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से उसको अपने वश में कर लिया।