पूरा अध्याय पढ़ें
वह उस स्त्री के घर के कोने के पास की सड़क से गुजर रहा था, और उसने उसके घर का मार्ग लिया।
तब मैंने भोले लोगों में से एक निर्बुद्धि जवान को देखा;
उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन् रात का घोर अंधकार छा गया था।