पूरा अध्याय पढ़ें
और इस रीति से सारा इस्राएल उद्धार पाएगा; जैसा लिखा है,
हे भाइयों, कहीं ऐसा न हो, कि तुम अपने आप को बुद्धिमान समझ लो; इसलिए मैं नहीं चाहता कि तुम इस भेद से अनजान रहो, कि जब तक अन्यजातियाँ पूरी रीति से प्रवेश न कर लें, तब तक इस्राएल का एक भाग ऐसा ही कठोर रहेगा।
और उनके साथ मेरी यही वाचा होगी,