पूरा अध्याय पढ़ें
उसने उससे कहा, “जो कुछ तू कहती है वह सब मैं करूँगी।”
और जब वह लेट जाए, तब तू उसके लेटने के स्थान को देख लेना; फिर भीतर जा उसके पाँव उघाड़ के लेट जाना; तब वही तुझे बताएगा कि तुझे क्या करना चाहिये।”
तब वह खलिहान को गई और अपनी सास की आज्ञा के अनुसार ही किया।