ज़खरिया (Zechariah) 1:11
भगवान के पास वापस आने के लिए एक आवाज़
ज़खरिया (Zechariah) 1:11
तब उन्होंने यहोवा के उस दूत से जो मेंहदियों के बीच खड़ा था, कहा, 'हमने पृथ्वी पर सैर किया है, और क्या देखा कि सारी पृथ्वी में शान्ति और चैन है।'
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 1:10
फिर जो पुरुष मेंहदियों के बीच खड़ा था, उसने कहा, 'यह वे हैं जिनको यहोवा ने पृथ्वी पर सैर अर्थात् घूमने के लिये भेजा है।'
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 1:12
तब यहोवा के दूत ने कहा, 'हे सेनाओं के यहोवा, तू जो यरूशलेम और यहूदा के नगरों पर सत्तर वर्ष से क्रोधित है, इसलिए तू उन पर कब तक दया न करेगा?'