ज़खरिया (Zechariah) 1:6

भगवान के पास वापस आने के लिए एक आवाज़

ज़खरिया (Zechariah) 1:6

पूरा अध्याय पढ़ें

परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएँ जिनको मैंने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुईं? तब उन्होंने मन फिराया और कहा, सेनाओं के यहोवा ने हमारे चालचलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने का निश्‍चय किया था, वैसा ही उसने हमको बदला दिया है।”