ज़खरिया (Zechariah) 13:7

शुद्धि और शुद्धीकरण की भविष्यवाणी

ज़खरिया (Zechariah) 13:7

पूरा अध्याय पढ़ें

सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, “हे तलवार, मेरे ठहराए हुए चरवाहे के विरुद्ध अर्थात् जो पुरुष मेरा स्वजाति है, उसके विरुद्ध चल। तू उस चरवाहे को काट, तब भेड़-बकरियाँ तितर-बितर हो जाएँगी; और बच्चों पर मैं अपने हाथ बढ़ाऊँगा।