ज़खरिया (Zechariah) 4:3
दीपकस्तम्भ और जैतून के पेड़ों की एक दृष्टि
ज़खरिया (Zechariah) 4:3
दीवट के पास जैतून के दो वृक्ष हैं, एक उस कटोरे की दाहिनी ओर, और दूसरा उसकी बाईं ओर।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 4:2
और उसने मुझसे पूछा, “तुझे क्या दिखाई पड़ता है?” मैंने कहा, “एक दीवट है, जो सम्पूर्ण सोने की है, और उसका कटोरा उसकी चोटी पर है, और उस पर उसके सात दीपक हैं; जिनके ऊपर बत्ती के लिये सात-सात नालियाँ हैं।
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 4:4
तब मैंने उस दूत से जो मुझसे बातें करता था, पूछा, “हे मेरे प्रभु, ये क्या हैं?”