ज़खरिया (Zechariah) 4:6
दीपकस्तम्भ और जैतून के पेड़ों की एक दृष्टि
ज़खरिया (Zechariah) 4:6
तब उसने मुझे उत्तर देकर कहा, “जरुब्बाबेल के लिये यहोवा का यह वचन है: न तो बल से, और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा, मुझ सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 4:5
जो दूत मुझसे बातें करता था, उसने मुझ को उत्तर दिया, “क्या तू नहीं जानता कि ये क्या हैं?” मैंने कहा, “हे मेरे प्रभु मैं नहीं जानता।”
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 4:7
हे बड़े पहाड़, तू क्या है? जरुब्बाबेल के सामने तू मैदान हो जाएगा; और वह चोटी का पत्थर यह पुकारते हुए आएगा, उस पर अनुग्रह हो, अनुग्रह!”