ज़खरिया (Zechariah) 4:8
दीपकस्तम्भ और जैतून के पेड़ों की एक दृष्टि
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 4:7
हे बड़े पहाड़, तू क्या है? जरुब्बाबेल के सामने तू मैदान हो जाएगा; और वह चोटी का पत्थर यह पुकारते हुए आएगा, उस पर अनुग्रह हो, अनुग्रह!”
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 4:9
“जरुब्बाबेल ने अपने हाथों से इस भवन की नींव डाली है, और वही अपने हाथों से उसको तैयार भी करेगा। तब तू जानेगा कि सेनाओं के यहोवा ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है।