१ इतिहास-गाथा 29:23
डेविड की अंतिम तैयारियों और सोलोमन का राजा बनाया जाना।
१ इतिहास-गाथा 29:23
तब सुलैमान अपने पिता दाऊद के स्थान पर राजा होकर यहोवा के सिंहासन पर विराजने लगा और भाग्यवान हुआ, और इस्राएल उसके अधीन हुआ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 29:22
उसी दिन यहोवा के सामने उन्होंने बड़े आनन्द से खाया और पिया। फिर उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलैमान को दूसरी बार राजा ठहराकर यहोवा की ओर से प्रधान होने के लिये उसका और याजक होने के लिये सादोक का अभिषेक किया।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 29:24
और सब हाकिमों और शूरवीरों और राजा दाऊद के सब पुत्रों ने सुलैमान राजा की अधीनता अंगीकार की।