१ इतिहास-गाथा 29:22

डेविड की अंतिम तैयारियों और सोलोमन का राजा बनाया जाना।

१ इतिहास-गाथा 29:22

पूरा अध्याय पढ़ें

उसी दिन यहोवा के सामने उन्होंने बड़े आनन्द से खाया और पिया। फिर उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलैमान को दूसरी बार राजा ठहराकर यहोवा की ओर से प्रधान होने के लिये उसका और याजक होने के लिये सादोक का अभिषेक किया।