१ इतिहास-गाथा 6:49

लेवियों का वंश और भूमिकाएँ

१ इतिहास-गाथा 6:49

पूरा अध्याय पढ़ें

परन्तु हारून और उसके पुत्र होमबलि की वेदी, और धूप की वेदी दोनों पर बलिदान चढ़ाते, और परमपवित्र स्‍थान का सब काम करते, और इस्राएलियों के लिये प्रायश्चित करते थे, जैसे कि परमेश्‍वर के दास मूसा ने आज्ञाएँ दी थीं।