१ इतिहास-गाथा 6:50
लेवियों का वंश और भूमिकाएँ
१ इतिहास-गाथा 6:50
और हारून के वंश में ये हुए: अर्थात् उसका पुत्र एलीआजर हुआ, और एलीआजर का पीनहास, पीनहास का अबीशू,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 6:49
परन्तु हारून और उसके पुत्र होमबलि की वेदी, और धूप की वेदी दोनों पर बलिदान चढ़ाते, और परमपवित्र स्थान का सब काम करते, और इस्राएलियों के लिये प्रायश्चित करते थे, जैसे कि परमेश्वर के दास मूसा ने आज्ञाएँ दी थीं।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 6:51
अबीशू का बुक्की, बुक्की का उज्जी, उज्जी का जरहयाह,