द्वितीय विधान 16:12
फेस्टिवल ऑफ़ पैसोवर एंड द फीस्ट ऑफ अन्लेवेन्ड ब्रेड
द्वितीय विधान 16:12
और स्मरण रखना कि तू भी मिस्र में दास था; इसलिए इन विधियों के पालन करने में चौकसी करना।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 16:11
और उस स्थान में जो तेरा परमेश्वर यहोवा अपने नाम का निवास करने को चुन ले अपने-अपने बेटे-बेटियों, दास-दासियों समेत तू और तेरे फाटकों के भीतर जो लेवीय हों, और जो-जो परदेशी, और अनाथ, और विधवाएँ तेरे बीच में हों, वे सब के सब अपने परमेश्वर यहोवा के सामने आनन्द करें।
अगली आयत
द्वितीय विधान 16:13
“तू जब अपने खलिहान और दाखमधु के कुण्ड में से सब कुछ इकट्ठा कर चुके, तब झोपड़ियों का पर्व सात दिन मानते रहना;