द्वितीय विधान 16:11

फेस्टिवल ऑफ़ पैसोवर एंड द फीस्ट ऑफ अन्लेवेन्ड ब्रेड

द्वितीय विधान 16:11

पूरा अध्याय पढ़ें

और उस स्थान में जो तेरा परमेश्‍वर यहोवा अपने नाम का निवास करने को चुन ले अपने-अपने बेटे-बेटियों, दास-दासियों समेत तू और तेरे फाटकों के भीतर जो लेवीय हों, और जो-जो परदेशी, और अनाथ, और विधवाएँ तेरे बीच में हों, वे सब के सब अपने परमेश्‍वर यहोवा के सामने आनन्द करें।