१ इतिहास-गाथा 11:12
दाऊद को राजा बनाना, विजयप्राप्ति और शूरवीर सैनानियों।
१ इतिहास-गाथा 11:12
उसके बाद अहोही दोदो का पुत्र एलीआजर जो तीनों महान वीरों में से एक था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 11:11
दाऊद के शूरवीरों की नामावली यह है, अर्थात् एक हक्मोनी का पुत्र याशोबाम जो तीसों में मुख्य था, उसने तीन सौ पुरुषों पर भाला चलाकर, उन्हें एक ही समय में मार डाला।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 11:13
वह पसदम्मीम में जहाँ जौ का एक खेत था, दाऊद के संग रहा जब पलिश्ती वहाँ युद्ध करने को इकट्ठे हुए थे, और लोग पलिश्तियों के सामने से भाग गए।